इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन उज्ज्वला योजना के 227191 लाभार्थियों को तीन महीने में तीन सिलिंडर मुफ्त देगा। आज से बुकिंग के बाद यह सुविधा मिलने लगी है। इसके लिए आईओसी ने गैस एजेंसियों को निर्देशित कर दिया है। लॉकडाउन के चलते आईओसी ने यह सुविधा दी है।
जिले में 107 गैस एजेंसी के 8.44 लाख कनेक्शन हैं। इनमें से 227191 कनेक्शन उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के हैं। लॉकडाउन के चलते केंद्र सरकार के आदेश पर आईओसी ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अप्रैल, मई और जून में एक-एक सिलिंडर निशुल्क देने की सुविधा की है।
अभी 14.2 किलो गैस सिलिंडर की कीमत 816.50 रुपये है, जिसमें से 243.86 रुपये बतौर सब्सिडी के खाते में आते हैं। लाभार्थी गैस सिलिंडर की बुकिंग कराने के लिए व्हाटसएप नंबर 7588888824 का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा फोन पर बुकिंग की जा सकती है, पंजीकृत नंबर से मिस्ड कॉल से भी सिलिंडर बुक हो जाएगा।