लॉकडाउन में राशन बंटना आज से शुरू हो गया है। आगरा मंडल में फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, एटा जनपदों में राशन डीलरों ने राशन का वितरण किया। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सामाजिक दूरी का बहुत महत्व है। जब राशन की दुकानों पर इसकी पड़ताल की गई तो कहीं पर लोग दूरी के लिए बनाए गए घेरों का पालन करते दिखे वहीं कहीं पर लोग राशन की दुकानों पर पहले राशन लेने के लिए चढ़ते हुए दिखे।
लॉकडाउन में दूरी 'बेमानी', कहीं पहले राशन पाने की लगी होड़ तो कहीं घेरे में खड़े लोग
• Dr.Gangadhar Wanode