यहां शव का पोस्टमार्टम करने से डॉक्टर ने किया इनकार, वजह जानकर आपको भी लग जाएगा डर

कोरोना की दहशत का असर ऐसा है कि संदिग्ध शवों के पोस्टमार्टम से भी डॉक्टर डर रहे हैं। शुक्रवार को ऐसा ही मामला मेडिकल कॉलेज में सामने आया है।


पिपराइच क्षेत्र के हेमधापुर गांव निवासी रघुनाथ चौहान 23 मार्च को मुंबई से घर आया था। बृहस्पतिवार को अचानक खून की उल्टी होने के बाद मौत हो गई। गांव के लोगों ने कोरोना वायरस के संक्रमण होने की आशंका जताते हुए पिपराइच सीएचसी पर अधीक्षक डॉ नंदलाल कुशवाहा को सूचना दी।

डॉ नंदलाल कुशवाहा ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत की वजह बताने की बात बताई। शुक्रवार को युवक का पोस्टमार्टम कराने जब परिजन आए तो डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम करने में आनाकानी शुरू कर दी। डॉक्टरों को डर था कि युवक मुंबई से आया था। ऐसे में कही वह कोरोना वायरस से संक्रमित तो नहीं था।

इसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी आलाधिकारियों को दिए। आलाधिकारियों के वार्ता करके डॉक्टरों ने दो घंटे बाद पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह टीबी बताई गई। इस पर डॉक्टरों ने राहत की सांस ली है।