यहां मिले नौ मरीज

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, नौ में से एक मरीज यमन से इलाज के लिए आया था। अन्य मरीज हरी नगर, उत्तम नगर, सुखदेव विहार, निजामुद्दीन वेस्ट, कल्याणपुरी, टोडरमल चौराहा, जहांगीरपुरी और वसंत कुंज में मिले हैं। ये विदेश से संक्रमित होकर आए हैं या फिर घर में विदेश से आने वालों से संक्रमित हुए हैं।