विदेश से आने वालों की संख्या पहुंची 172, अभी भी 27 लापता

कोरोना का संक्रमण फैलने के बाद विदेश से आने वाले स्थानीय लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसमें 27 लोग अभी भी लापता हैं जबकि 79 लोगों को निगरानी में रखा गया है। लापता लोगों की जानकारी एकत्र करने के लिए एलआईयू की मदद ली जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना का प्रकोप फैलने के बाद से अब तक जिले में विदेशी यात्रा कर लौटने वालों की संख्या 172 पहुंच चुकी है। इसमें से 15 लोग दूसरे जिले के हैं जबकि चार लोग देश से बाहर जा चुके हैं। 79 लोगों को स्वास्थ्य विभाग की रैपिड रिस्पांस टीम ने ट्रैस कर निगरानी में रखा है। 27 लोग ऐसे हैं जिनका अभी तक कोई पता नहीं है।

स्वास्थ्य विभाग के अफसर इसकी उनका पता सही न होना बता रहे हैं। उनकी जानकारी एकत्र करने के लिए एलआईयू से मदद ली जा रही है। जिला मलेरियाधिकारी डॉ. केपी द्विवेदी ने कहा कि ऐसे लोगों की जानकारी स्थानीय लोग भी स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम या 0532/2640645, मोबाइल नंबर 9415238998 या फिर टोल फ्री नंबर 18001805145 पर दे सकते हैं। आशा, आंगनबाड़ी और एएनएम भी ऐसे लोगों पर नजर रखेंगी। कोई भी सूचना तुरंत मुहैया कराएंगी।