ट्रेन में मिला कोरोना संदिग्ध यात्री, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मथुरा जंक्शन पर उतारा

मुंबई से दिल्ली जा रही अगस्त क्रांति एक्सप्रेस में शनिवार की शाम कोरोना का संदिग्ध मरीज मिलने की सूचना पर हड़कंप मच गया। मथुरा जंक्शन पर ट्रेन पहुंचने पर पीड़ित यात्री को उतारने के लिए आरपीएफ के जवान चढ़े तो उसने उतरने से मना कर दिया। 


इससे असमंजस की स्थिति हो गई। तत्काल सूचना देकर स्वास्थ्य विभाग की टीम को बुलाया गया। किसी तरह यात्री को ट्रेन से उतार कर जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में पहुंचाया गया। 

मुंबई से दिल्ली जा रही अगस्त क्रांति एक्सप्रेस के यात्रियों ने रेलवे कंट्रोल रूम आगरा को सूचना दी कि ट्रेन में कोरोना का संदिग्ध मरीज यात्रा कर रहा है। यात्री खांसी से परेशान था।