शनिवार शाम को सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस में कोरोना वायरस के संदिग्ध आठ बांग्लादेशी होने की सूचना से रेलवे में हड़कंप मच गया। ट्रेन के फिरोजाबाद के टूंडला स्टेशन पहुंचते ही रेलवे की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की। संदिग्धों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाए गए।
सियालदाह से चलकर अजमेर जा रही सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस शनिवार छह बजे करीब इटावा से निकली तभी ट्रेन के एस-8 कोच में यात्रा कर रहे यात्रियों ने रेल अधिकारियों को सूचना दी कि इस कोच में आठ बांग्लादेशी यात्री कोरोना संदिग्ध हैं।
इन यात्रियों को जुकाम और खांसी है। कोरोना संदिग्ध बांग्लादेशी होने की सूचना से रेलवे में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने तत्काल रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को स्टेशन पहुंचने के निर्देश दिए।