थाईलैंड से आया युवक मोहल्ले में घूम रहा

रुस्तमपुर के शिवपुरी कॉलोनी के रहने वाले कुछ लोगों ने फोन पर सूचना दी कि एक युवक थाइलैंड से आया है और वह पूरे मोहल्ले में घूम रहा है। टीम ने पहुंचकर जांच शुरू की तो पता चला कि युवक 10 मार्च को ही थाईलैंड से आया है। तीन बार उसकी भी जांच हो चुकी है। एहतियात के तौर पर टीम ने जांच करते हुए घर में रहने की सलाह फिर से दी है।