सुहाग नगरी में 'जनता कर्फ्यू' चप्पे-चप्पे पर पुलिस, पान-चाय की दुकानें बंद, कोरोना वायरस से लड़ने की तैयारी

रविवार को समूची सुहाग नगरी जनता कर्फ्यू के हवाले रही। शहर से कस्बों तक सन्नाटा रहा। अभूतपूर्व बंदी का नजारा पूरे जिले में दिखाई दिया। लोग घरों पर ही रहे। बाजार पूरी तरह से बंद रहे। हाईवे पर सन्नाटा दिखा।


बस स्टैंड परिसर से बसें बाहर नहीं निकली। रेलवे स्टेशन पर टिकट खिड़की बंद रहीं। हाईवे से लेकर मुख्य बाजार में पुलिस और अधिकारियों की गाड़ियां राउंड ले रही थीं।

आमजन को कोरोना से बचाने के लिए सतर्कता के मोर्च पर मुस्तैदी के साथ डटे चिकित्सक, मेडिकल स्टॉफ, प्रशासनिक अधिकारियों और स्वच्छता से जुडे लोगों के सम्मान में शाम पांच बजते ही लोग अपने-अपने घरों की छत, बॉलकनी में निकल आए। थाली, शंख और ताली बजा कर सेहत के सिपाहियों का सम्मान किया गया।