कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए पुलिस अब तक घरों में अखबार पहुंचाने वाले हॉकरों को भी रोक रही थी। पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने साफ कर दिया है कि हॉकर तड़के 4 से लेकर सुबह 9 बजे तक घर-घर अखबार बांट सकते हैं। पुलिस आयुक्त का लिखित निर्देश जिलों के सभी डीसीपी को भेज दिया गया है। इस 5 घंटे की अवधि में हॉकरों को कहीं भी रोका-टोका नहीं जाएगा। हालांकि, हॉकरों को भी पूरी तरह सुरक्षित होकर घरों से निकलने की सलाह दी गई है।
सुबह छह घंटे हॉकर्स बांट सकेंगे अखबार