नगर पंचायत के वार्ड नंबर सात में नाला सफाई करने गए सफाई कर्मियों से मारपीट किए जाने के मामले में केस नहीं दर्ज होने पर सफाई कर्मी शनिवार को हड़ताल पर उतर आए। नगर पंचायत के सफाई नायक आदित्य शुक्ला ने बताया कि वार्ड नंबर सात में नाला जाम होने की शिकायत मिली थी।
शिकायत पर शुक्रवार शाम करीब पांच बजे सह सफाई नायक राधेश्याम सफाई कर्मी लल्लन, संजय व कैलाश को लेकर नाला सफाई कराने गए थे। सफाई करते समय मोहल्ला निवासी सुरेश, राधेश्याम आदि ने अभद्रता करते हुए मारपीट की। तहरीर देने के बावजूद केस दर्ज नहीं किया गया।
हड़ताल के चलते नगर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह बंद हो गई। सफाई कर्मी केस दर्ज होने के बाद ही कार्य शुरू करने की जिद पर अड़े हैं। सीओ पीयूषकांत राय ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। कहा कि प्रभारी निरीक्षक को केस दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।