इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विधि विभाग में बीएएलएलबी पाठ्यक्रम के लिए संविदा पर नियुक्त किए गए शिक्षकों को असिस्टेंट प्रोफेसर के न्यूनतम वेतन के बराबर भुगतान किया जाएगा। इस बाबत रजिस्ट्रार की ओर से दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
बीएएलएलबी पाठ्यक्रम के लिए विधि विभाग में पिछले साल सितंबर से दिसंबर तक छह शिक्षकों की संविदा पर नियुक्ति की गई थी, जिनमें अपराजिता कुमार, डॉ. श्लेष गौतम, मृत्युंजय राव, अनुश्री पांडेय, स्वाति और विजय लक्ष्मी सिंह के नाम शामिल हैं।
वैसे तो नियमत: संविदा शिक्षकों को असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए निर्धारित न्यूनतम वेतन के बराबर भुगतान किया जाना लेकिन बीएएलएलबी का पाठ्यक्रम स्ववित्त पोषित है, सो भुगतान को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी लेकिन अब इस पर निर्णय ले लिया गया है। संविदा शिक्षकों को उनकी नियुक्ति की तिथि से 57700 रुपये वेतन का भुगतान किया जाएगा।