संदिग्ध की हर गतिविधि पर रहेगी नजर

कोरोना के हर संदिग्ध की सभी तरह की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। उनके हर मूवमेंट का चार्ट तैयार किया जाएगा। इतना ही नहीं उनके मोबाइल का काल डिटेल भी खंगाला जाएगा। ताकि, उनके संपर्क में आने वाले हर शख्स पर नजर रखी जा सके। शुक्रवार को हुई बैठक में डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने यह निर्देश दिए। यह जिम्मेदारी सीएमओ को सौंपी गई है।


कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए कंट्रोल रूम की स्थापना भी की गई है, जो 24 घंटे संचालित रहेगा। कंट्रोल रूम के नंबर 7458825340, 9454455138 पर कोरोना से संबंधित हर तरह की जानकारी दी और ली जा सकती है। बैठक में सीएमओ ने बताया कि  कोरोना के मरीजों के लिए दो विशेष एंबुलेंस रखे गए हैं। बैठक में एयरपोर्ट पर यात्रियों की जांच, आइसोलेशन वार्ड में सुविधाओं, वेंटिलेटर आदि इंतजामों पर विस्तार से चर्चा हुई।

डीएम ने निर्देश दिया कि शासन स्तर पर जारी दिशा-निर्देश का शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाए। कोरोना वार्ड में तैनात चिकित्सकों तथा अन्य स्टाफ को प्रशिक्षण दिए जाने का भी निर्देश दिया। बैठक में मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह, सीडीओ आशीष कुमार, एडीएम एफआर एमके सिंह, सीएमओ जीएस बाजपेई आदि मौजूद रहे।