उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ये है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम ब्रह्सारी निवासी 58 वर्षीय त्रिभुवन साहनी, शनिवार की सुबह अपने घर से बाहर अपने भाई देवीदीन के घर जा रहे थे, की सड़क पर पीछे से भरसी की तरफ से भरसी निवासी राम अवध यादव की धान कूटने वाली मशीन ट्रैक्टर से बंधी ब्रह्सारी आ रही थी। इसी दौरान ट्रैक्टर से धक्का लगने के बाद त्रिभुवन रोड पर गिर पड़े और उनके ऊपर धनकुट्टी मशीन चढ़ गई। जिससे त्रिभुवन की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।