रेलवे के सभी कार्यालयों में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर प्रतिबंध

कोरोना वायरस को लेकर रेलवे ने अपने सभी कार्यालयों पर बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। डीआरएम ऑफिस, एनसीआर मुख्यालय आदि स्थानों पर आई कार्ड देखने के बाद ही लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है।


साथ ही सिविल डिफेंस के सहयोग से दोनों ही कार्यालयों में आने वाले कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। इसके अलावा रेलवे भर्ती परिषद प्रयागराज ने भी कोरोना वायरस के मद्देनजर सभी चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति संबंधित प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है।

डीआरएम ऑफिस कार्यालय के तीन में से दो गेट शुक्रवार को ही बंद कर दिए गए। मुख्य गेट पर आरपीएफ के साथ ही सिविल डिफेंस के लोग सुबह से ही तैनात हो गए। इस दौरान सिर्फ कर्मचारियों का आई कार्ड देखने के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया गया। इससे पहले उनकी थर्मल स्क्रीनिंग भी की गई। मुख्य गेट पर रेलवे की ओर से दो बैनर भी चस्पा किए गए।

इसमें लिखा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर डीआरएम ऑफिस में कार्यरत ं कर्मचारियों के अतिरिक्त सभी रेल कर्मियों एवं बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश अगले आदेश तक प्रतिबंधित कर दिया गया है। एक दूसरे बैनर के माध्यम से बताया गया है कि रेल भर्ती परिषद प्रयागराज द्वारा प्रयागराज मंडल में चयनित सभी अभ्यर्थी की नियुक्ति प्रक्रिया भी 20 दिन के लिए स्थगित की जा रही है। नियुक्ति संबंधी कार्रवाई एनसीआर की वेबसाइट में 15 दिन पूर्व दी जाएगी।