कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रेलवे सोमवार से कोरांटाइन सेंटर (आईसोलेशन केंद्र) शुरू करने जा रहा है। इसमें कोरोना संदिग्धों को रखा जाएगा। बताया जा रहा है कि यह सेंटर सूबेदारगंज स्थित मुख्यालय के आसपास ही बनेगा। सोमवार से रेलवे के सेंट्रल हॉस्पिटल में थर्मल स्क्रीनिंग भी शुरू की जाएगी।
फिलहाल रेलवे प्रशासन की ओर से कोरोना संदिग्धों की ओपीडी शुरू करने के साथ ही आईसालेशन वार्ड भी बनाया है। अब इसके बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आईसोलेशन सेंटर भी बनाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि सूबेदारगंज स्थित रेलवे मुख्यालय पर सेंटर के लिए बिल्डिंग भी तय कर ली गई है। अगर कोई भी संदिग्ध आता है उसे वहां आईसोलेट किया जाएगा।
उसके बाद जांचकर कराया जाएगा। रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कराया जाएगा। इसके साथ ही रेलवे के सेंट्रल हॉस्पिटल में थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी। ओपीडी में पहुंचने वाले सभी मरीजों की स्क्रीनिंग होगी। अगर कोई संदिग्ध आता है तो उसे कोरोना ओपीडी भेज दिया जाएगा। रेलवे हॉस्पिटल में रोजाना एक हजार से अधिक मरीजों का आना-जाना होता है।