पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हजार रुपये का ईनामी डकैत

कमरौली थाना क्षेत्र के उतेलवा स्थित आइस प्लांट में संचालित मुर्गी व्यवसायी के साथ पिछले 17 फरवरी को हुई डकैती में वांछित ईनामी बदमाश बृहस्पतिवार रात पुलिस टीम के हत्थे चढ़ गया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 42 हजार रुपये, पिस्टल व कारतूस बरामद किया गया। शुक्रवार को एसपी ने कार्यालय सभागार में घटना का खुलासा किया।


औद्योगिक क्षेत्र कमरौली उतेलवा निवासी मोहम्मद अनीस अपनी आइस फैक्ट्री परिसर में मुर्गी दाने का व्यवसाय करते हैं। व्यवसायी के घर पिछले 17 फरवरी को असलहों से लैस बदमाशों ने 54,900 रुपये व सोने के जेवर लूटकर फरार हो गए थे। लूट के बाद अनीस की तहरीर पर कमरौली पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की थी।
बदमाशों की धरपकड़ में जुटी कमरौली पुलिस व स्वाट टीम प्रभारी विनोद कुमार यादव ने 26 फरवरी को सात लोगों (सत्येंद्र सिंह, गुरुदीन, प्रेम पासी, अनूप, दानिश, अब्बास व शाशिकांत) को गिरफ्तार कर उनका चालान कोर्ट भेज दिया था। पकड़े गए बदमाशों की शिनाख्त पर पुलिस घटना के मुख्य आरोपी जिला जौनपुर के थाना सिंगरामऊ के गांव लच्छीपट्टी निवासी अमित दुबे की तलाश शुरू कर दी थी।
आरोपी का पता नहीं चलने पर एसपी ने उस पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था। बदमाश की तलाश में जुटे थानाध्यक्ष संदीप राय ने मुखबिर की सूचना पर बृहस्पतिवार रात करीब 11.30 बजे थाना क्षेत्र के बनियान-ट्री स्कूल के समीप से अमित दुबे को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से लूट के बचे हुए 42,100 रुपये नकद, एक पिस्टल व कारतूस तथा दो मोबाइल बरामद हुए।
पूछताछ में अमित ने घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की। शुक्रवार दोपहर बाद मीडिया से मुखातिब एसपी डॉ. ख्याति गर्ग ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि इसके खिलाफ जौनपुर, प्रतापगढ़ व सुलतानपुर जिले के विभिन्न थानों में आपराधिक केस दर्ज हैं।