प्रयागराज में सास-बहू को बंधक बनाकर लूट ले गए नकदी और आभूषण



घूरपुर थानांतर्गत गौहनिया गांव में बीती रात आधा दर्जन से अधिक संख्या में छत के रास्ते से घुसे नकाबपोश डकैतों ने परिवार को बंधक बनाकर 70 हजार रुपये नकद व लाखों के सोने चांदी के जेवरात पर डाका डाला। इस दौरान विरोध करने पर डकैतों ने सास-बहू को पीटा भी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने खोजी कुत्ता व फोरेंसिक टीम बुलाकर जांच पड़ताल कराई लेकिन बदमाशों के बारे में कोई सुरागकशी नहीं हो पाई।










 

गौहनिया गांव निवासी अयोध्या प्रसाद मौर्या के घर में बीती रात आधा दर्जन की संख्या में घुसे बदमाशों ने उनकी 75 वर्षीया बुजुर्ग मां लक्ष्मी देवी व 48 वर्षीया पत्नी सोना देवी को तमंचा सटाकर बंधक बना लिया। विरोध करने पर सास बहू की पिटाई कर दी और आलमारी में रखे 70 हजार रुपये नकद व सोने चांदी के जेवरात लेकर भाग निकले। बदमाशों  के जाने के बाद जब सास बहू रोने पीटने लगीं तो अगल बगल के लोगों को जानकारी हुई। बस्ती के लोग पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई।

एएसपी/थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव मय दल बल के साथ पहुंचे और छानबीन की। सुबह फोरेंसिक टीम व डाग स्क्वायड बुलाया गया। जांच के दौरान खोजी कुत्ता 100 मीटर दूर हाईवे तक गया लेकिन बदमाशों का कुछ सुराग नहीं लग पाया।

बता दें कि अयोध्या प्रसाद मौर्या गांव से बाहर खेत में घर बनाकर परिवार सहित रहते हैं। घटना के बाद से आस-पास के लोग डरे सहमे हुए हैं। अयोध्या प्रसाद ने बताया कि उनके बेटे नारायण मौर्या की शादी होने वाली है। उसी शादी के लिए पैसे व जेवर इकट्ठा किए थे, जिसे बदमाश लूट ले गए। बदमाशों की पिटाई और डकैती से पूरा परिवार सहमा हुआ है।