शनिवार सुबह थाना रक्सा क्षेत्र स्थित राजघाट नहर में एक बालक अचानक पैर फिसलने के कारण डूब गया। गांव के लोगों ने नहर में उतरकर उसे काफी तलाशा, लेकिन पता नहीं चला। देर रात रक्सा पुलिस गोताखोरों के साथ तलाश में जुटी रही।
थाना रक्सा के पठारी गांव निवासी चतुर सिंह का आठ वर्षीय पुत्र राजू अपने चचेेरे भाइयों के साथ राजघाट नहर पर नहाने गया था। पानी का बहाव देखने के बाद उसको नहाने से मना कर दिया गया। वह नहर के किनारे खड़ा था, तभी अचानक पैर फिसल जाने के कारण वह बह गया। यह देखकर नहा रहे भाई व ग्रामीण घबरा गए। पुलिस को सूचना देने के बाद सभी तलाश में जुट गए, लेकिन पता नहीं चला। पुलिस ने गोताखोर बुलाकर भी तलाश कराई, लेकिन पता नहीं चला। देर रात पुलिस तलाश में जुटी रही।