ग्रामीणों ने बताया कि रात में गोवंश में कोई सुरक्षा कर्मी नहीं रहता। चौकीदार के न होने से घटना को अंजाम देने वाले आसानी से अंदर चले गए और तीन पशुओं को निशाना बनाया। यहां सुरक्षा कर्मियों के ठहरने की भी व्यवस्था नहीं। इसके अलावा गौशाला की हालत दयनीय बनी हुई है। गौवंश पर चारा भी पर्याप्त मात्रा में नहीं है। मौके पर पहुंचे भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य कृष्णवीर सिंह ने कहा कि अशांति फैलाने व सरकार को बदनाम करने के लिए यह कृत्य किया गया है। गौशाला को दुरस्त कराया जाएगा। आक्रोश व्यक्त करने वालों में विजय सिंह, अनिल कुमार, सत्यपाल, महेंद्र, महेश, पप्पू, अर्जुन, गवेंद्र, मनोज शर्मा, विक्रम सिंह, निशांत , पवन , देवेंद्र, आकाश् , हर्ष, बॉबी, जैनी, रामदत्त गौड, राकेश कुमार, मुकेश, भीकंबर, सौनपाल शर्मा आदि सैकड़ों ग्रामीण व बजरंग दल कार्यकर्ता रहे।
नहीं रहता सुरक्षा कर्मी