मनमाना किराया वसूलना पड़ा भारी, मजदूरों को ले जा रहे दो मिनी ट्रक पकड़े, चालक गिरफ्तार

लॉकडाउन के बाद मजदूर किसी भी कीमत पर अपने गांव पहुंचने के प्रयास में हैं। न्यू अशोक नगर इलाके में अलग-अलग जगह बॉर्डर पार करते हुए पुलिस ने दो मिनी ट्रक (आयशर) पकड़कर इनके चालकों को गिरफ्तार किया है। ये मनमाने रुपये वसूलने के बाद मजदूरों को यूपी के उनके गांव ले जा रहे थे। दोनों चालकों को बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया।


पुलिस के मुताबिक, न्यू कोंडली इलाके में रुचिका पेट्रोल पंप के सामने पुलिसकर्मियों ने एक मिनी ट्रक को जांच के लिए रोका। ट्रक में सवारियां देखकर उनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि वे यूपी में अलग-अलग जगहों के रहने वाले हैं। सवारी न मिलने की वजह से उन्होंने ट्रक चालक से घर पहुंचाने का सौदा दिया था।

पुलिस ने राधेपुरी एक्सटेंशन निवासी ट्रक चालक नीरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया। दूसरे मामले में वसुंधरा एन्क्लेव इलाके में पुलिस ने देर रात पौने एक बजे पिकेट पर मिनी ट्रक को रोका। इसका चालक ओखला निवासी राजेश सवारी भरकर आगरा ले जा रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।