एसडीएम राहुल यादव ने सबसे पहले जतीपुरा के मुखारविंद मंदिर को बंद कराया। इसके बाद पुलिस ने दानघाटी मंदिर के पटों को बंद करा दिया, जबकि मानसी गंगा मुकुट मुखारविंद मंदिर को बंद करा दिया गया।
दानघाटी मंदिर के पुजारी मीनालाल पुरोहित ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी को हराने के लिए पुलिस ने मंदिर को बंद कराया है। अब वे अंदर ही पूजा-अर्चना करेंगे। श्रद्धालुओं का आवागमन पूरी तरह से बंद है। जतीपुरा के पूरे बाजार को बंद करा दिया गया, जबकि कस्बा का बाजार खुला रहा और सब्जी मंडी भी खुली रही। सामान खरीदने के लिए लोगों की भीड़ भी लगी रही।