कोरोना वायरस को सुपरमैन बनकर हराना चाहते हैं अमिताभ

पूरे विश्व में कोरोना वायरस का आतंक देखने को मिल रहा है। ऐसे में सिनेमा भी इस समस्या से जूझता दिख रहा है। एक तरफ जहां फिल्मों और कार्यक्रमों की शूटिंग रोक दी गई है, तो वहीं कई  बड़े आयोजन भी अनिश्चितकाल तक के लिए टाल दिए गए हैं। वहीं सिनेमा के सितारे भी कोरोना वायरस को लेकर अपनी बात रख रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस से जुड़ा एक सोशल मीडिया पोस्ट किया है।