दुबई में हनीमून मनाने के बाद आगरा लौटे एक नव दंपती को पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 14 दिन तक घर में रहने की हिदायत दी है। बरहन निवासी दंपती 16 मार्च को दुबई से घर आए हैं।
इसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) आगरा को होने पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की कोरोना रैपिड रिपांस टीम रविवार को उनके घर पहुंची। दोनों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
स्वास्थ्य केंद्र बरहन के प्रभारी डॉ. योगेश अग्रवाल ने बताया कि दोनों में ऐसे कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं, फिर भी उन्हें 14 दिन तक घर में रहने को कहा गया है। यदि 14 दिन तक घर में नहीं रहते हैं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई भी की जा सकती है।