बॉलीवुड की गायिका कनिका कपूर के कोरोना वायरस संक्रमित होने के बाद अब उनकेे खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है।सीएमओ आईपीसी की धारा आईपीसी 188 (महामारी कानून) 269 (ऐसा काम जिससे संक्रामक रोग फैलने की आशंका हो) और 270 (जीवन के लिए संकटपूर्ण रोग का फैलाना) तहत लखनऊ के सरोजिनी नगर थाने में कनिका पर केस दर्ज हुआ है।
दुनियाभर में दहशत मचाने के बाद अब कोरोना वायरस भारत में भी अपने पैर पसारने की कोशिश कर रहा है। भारत में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या करीब 223 तक पहुंच गई है। शुक्रवार को बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर भी कोरोना संक्रमित पाई गईं। देशभर में कोरोना को रोकने के लिए लेकर अलग-अलग तरह की कोशिशें की जा रही हैं। बॉलीवुड सितारे भी लगातार फैंस से अपील कर रहे हैं। अब अभिनेता शाहरुख खान ने एक वीडियो के जरिए संदेश जारी किया है।