कैसे टूटेगी कोरोना की साइकिल? घर जाने के लिए उमड़ा प्रवासी मजदूरों का जन सैलाब

देश में लॉकडाउन के चौथे दिन शनिवार को उत्तर प्रदेश, बिहार और अन्य राज्यों को जाने वालों लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। केंद्र व दिल्ली सरकार की ओर से किए गए राहत के तमाम इंतजाम कम पड़ते दिखाई दिए। क्योंकि दिनभर दिल्ली से गाजियाबाद तक बच्चों को गोद में लिए और सामान सिर पर लादे लोगों को कतारें देखने को मिलीं। दरअसल, यूपी सरकार की ओर से बसों का इंतजाम करने की सूचना मिलते ही सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग दिल्ली-उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर जुट गए थे।