कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच जिले में विदेश से आने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पांच दिन पूर्व जहां जिले में विदेश से आने वालों की संख्या 61 थी वह अब बढ़कर 88 पहुंच गई है। स्वास्थ्य टीमों के परीक्षण में सभी स्वस्थ पाए गए हैं। स्वास्थ्य टीम ने एहतियातन सभी को 14 दिन तक स्वयं को क्वारंटीन रहने की हिदायत दी है।
तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस से डरे विभिन्न देशों में रह रहे लोग जिले में पहुंच रहे हैं। करीब पांच दिन पूर्व तक जहां जिले में विदेश से आने वालों की संख्या 61 थी वह अब बढ़कर 88 हो गई है। संबंधित एयरपोर्ट से सूचना मिलते ही जिले की स्वास्थ्य टीमों ने विदेश से आए लोगों के घर पहुंचकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया।
परीक्षण में विदेश से आए सभी लोग स्वस्थ पाए गए हैं। स्वास्थ्य टीमों ने एहतियातन सभी को 14 दिन तक अपने घर में ही क्वारंटीन रहने की सलाह दी है। कहा गया है कि इस दौरान वह अपने घर के किसी भी व्यक्ति के पास नहीं जाएं। सभी से दो मीटर की दूरी बनाए रखें। इस दौरान किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल दिए गए नंबरों पर सूचना देने को कहा गया है।
सऊदी अरब देशों से आए लोग
डीएम अरुण कुमार ने बताया कि एअरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से भेजी गई सूची के अनुसार जिले में विदेश से आए लोगों की संख्या 90 है। इनमें से दो गैर जनपद के पाए गए जिनकी सूचना संबंधित जिले को दे दी गई है। कहा कि इस बीच जिले में आने वाले सभी सऊदी अरब के विभिन्न देशों में रहते थे।
सभी लोग प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण में स्वस्थ मिले हैं। बावजूद इसके एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया है। जिले में अब तक कोई भी व्यक्ति कोरोना से पीड़ित नहीं है। डीएम ने जिले के लोगों से प्रशासन व शासन की ओर से बरती जाने वाली सावधानी में सहयोग तथा लॉकडाउन के दौरान अपने घरों में रहने की अपील की है।