जनता कर्फ्यूः सेहत के लिए घरों में रहे कान्हा की नगरी के 28 लाख लोग

मथुरा में कोरोना वायरस से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर स्वस्थ रहने के संकल्प के साथ लोगों ने संयम बरता और जिले की 28 लाख की आबादी घरों में ही रही। स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लोगों ने रविवार को जनता कर्फ्यू को 14 घंटे घरों में रहकर सफल बनाया। जनता कर्फ्यू जिले में एतिहासिक रहा। सुबह सात बजे से पहले लोग दूध लेने जरूर निकले, लेकिन बाद में घरों में ही रहे और टीवी पर देशभर की खबरों से अपडेट होते रहे। जिन बाजारों में सामान्य दिनों में सुबह से ही भीड़ लग जाती थी वहां सड़कें पूरे दिन सूनी रहीं।