प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था। वहीं शाम पांच बजे जो लोग कोरोना वायरस के खिलाफ अपना योगदान दे रहे हैं। उनके लिए ताली और थाली बजाने की भी अपील की थी। आगरा मंडल के टूंडला कस्बा निवासी एक परिवार इन दिनों जापान में है।
सोशल मीडिया के माध्यम से उन्होंने पीएम मोदी की इस अपील का समर्थन करते हुए अपना वीडियो जापान से भेजा है। टूंडला निवासी प्रवीन उपाध्याय जापान में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और परिवार सहित रहते हैं। शाम पांच बजते ही उन्होंने अपने परिवार के साथ बालकनी में आकर ताली और थाली बजाकर समर्थन किया।
प्रवीण उपाध्याय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू को जनता और देश हित में बताया। प्रवीन उपाध्याय के इस संदेश के बाद शहर में उनका वीडियो वायरल हो रहा है।