कोरोना का डर अब लोगों के जेहन में इस कदर बैठ गया है कि विदेश से आने वाला हर व्यक्ति पड़ोसियों की नजर में संदिग्ध हो रहा है। कंट्रोल रूम में आ रहे फोन इस बात की तस्दीक कर रहे हैं कि यह स्थिति ठीक नहीं है। अगर लोग समझदारी नहीं दिखाएंगे तो मामला बिगड़ सकता है।
शुक्रवार को कंट्रोल रूम पर दो फोन विभाग को चिंता में डाल दिया था। लोगों ने फोन करके कोरोना के मरीज के खुलेआम घूमने की बात कही तो आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम मोहल्ले में पहुंची और जांच की। मामला पूरी तरह से अफवाह का निकला। सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने ऐसी अफवाहों से बचने की अपील करते हुए संयम बरतने को कहा है।
दुबई से आया युवक फैला देगा कोरोना
रुस्तमपुर के शिवपुरी न्यू कॉलोनी से कंट्रोल रूम पर एक फोन आया कि दुबई से एक युवक आया है और वह कोरोना फैला देगा। इस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची तो पता चला कि युवक 19 मार्च को ही आया है और उसकी जांच तीन बार हो चुकी है। कोई लक्षण कोरोना के नहीं मिले है। फिर भी एहतियात के तौर पर टीम ने जांच करते हुए घर में रहने की सलाह दी।