21 मार्च को रानी मुखर्जी 42 साल की हो गई हैं। शादी के बाद रानी मुखर्जी बहुत सेलेक्टिव फिल्में कर रही हैं। आखिरी बार वो फिल्म 'मर्दानी 2' में नजर आई थीं। रानी मुखर्जी के जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।
रानी मुखर्जी ने 21 अप्रैल 2014 को फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा के साथ इटली में गुपचुप तरीके से शादी की थी। नौ दिसंबर 2015 को रानी मुखर्जी ने बेटी आदिरा को जन्म दिया। रानी अपनी बेटी को मीडिया से दूर ही रखती हैं। रानी और आदित्य की लव स्टोरी भी कम रोचक नहीं है। आदित्य की ये दूसरी शादी है।