महाराष्ट्र के अमरावती के क्राकरी कारोबारी ने मेरठ को कोरोना के कालचक्र में झोंक दिया है। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने और इसके कालचक्र को तोड़ने के लिए 1000 से ज्यादा लोगों से संपर्क करना पड़ सकता है। अमरावती से ही उसे बुखार आ रहा था। वहां भी लोगों के संपर्क में आया होगा।
इस कारोबारी ने मेरठ को कोरोना के कुचक्र में झोंका, एक हजार लोगों की करनी पड़ सकती है जांच
• Dr.Gangadhar Wanode