हाईकोर्ट का आदेश वायरल करने में अज्ञात पर रिपोर्ट

हाईकोर्ट का आदेश सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। रिपोर्ट रजिस्ट्रार प्रोटोकॉल आशीष कुमार श्रीवास्तव की ओर से दी गई तहरीर पर लिखी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 


रजिस्ट्रार की ओर से मामले की शिकायत एसएसपी से की गई थी। जिसमें बताया गया कि 18 मार्च को इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से दिए गए कुछ आदेश व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक और अन्य वेबसाइट पर प्रसारित किए गए। शिकायत में कहा गया है कि जिस मोबाइल नंबर के जरिए आदेश सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रसारित किए गए, उसका पता लगाया जाए।

साथ ही यह नंबर जिस भी व्यक्ति का हो, उसका विवरण उन्हें उपलब्ध कराया जाए। जिससे मामले में उचित कार्रवाई की जा सके। कैंट पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।