हापुड़-मोदीनगर के लिए डीटीसी ने उतारीं 50 बसें

लॉकडाउन के दौरान दिल्ली की सड़कों पर पैदल चल रहे यात्रियों को डीटीसी और क्लस्टर बसें आनंद विहार तक पहुंचा रही हैं। डीटीसी ने मोदीनगर-हापुड़ तक के लिए भी 50 अतिरिक्त बसें चलाई हैं, ताकि यात्रियों को उनके घर पहुंचा सके।


लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में रहने और खाने का इंतजाम होने के बाद भी लोगों ने बड़ी संख्या में पलायन शुरू कर दिया है। शुक्रवार शाम तक डीटीसी बसों में केवल जरूरी ड्यूटी में लगे कर्मियों को ही आईडी कार्ड दिखाने पर प्रवेश की अनुमति थी। 

डीटीसी के प्रवक्ता बीआर मिन्हास ने बताया कि किसी भी स्थान पर पैदल चल रहे यात्रियों को बस सुविधा दी जा रही है। इसके लिए अतिरिक्त बसें लगाई गई हैं। आनंद विहार बस अड्डे से भी हापुड़ और मोदीनगर के लिए 50 बसें संचालित की जा रही हैं। 

डीआईएमटीएस के वरिष्ठ अधिकारी सीके गोयल ने बताया कि क्लस्टर बसों में सभी रूटों पर यात्रियों को सुविधा दी जा रही है। पैदल चलने वालों को भी आनंद विहार सहित सभी रूटों पर ले जाया जा रहा है।