एसटीएफ की चार्जशीट पर निर्भर करेगा एलटी ग्रेड का रिजल्ट

एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के भविष्य पर मंडराता संकट कम होता नजर नहीं आ रहा। पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने अभी चार्जशीट नहीं लगाई है और हिंदी एवं सामाजिक विज्ञान का लंबित परिणाम इसी चार्जशीट पर निर्भर करेगा। वहीं, एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के सभी पेपरों में 30 सवाल कॉमन होने से उन चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति भी फंसी हुई है, जिनके शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन हो चुका है।


एलटी ग्रेड शिक्षकों के 10768 पदों पर भर्ती होनी है। पेपर आउट होने के मामले में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने हिंदी और सामाजिक विज्ञान विषय का रिजल्ट अब तक जारी नहीं किया है। वहीं, बाकी 13 विषयों के चयनितों के अभिलेखों की सत्यापन प्रक्रिया पूरी की चुकी है।

इनमें से कुछ विषयों के चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति की संस्तुति भी शासन को भेजी जा चुकी है, लेकिन अब तक एक अभ्यर्थी को भी नियुक्ति नहीं मिली। उधर, आयोग हिंदी और सामाजिक विज्ञान का रिजल्ट जारी करने से पहले एसटीएफ की ओर से चार्जशीट दाखिल किए जाने के इंतजार में है, ताकि यह पता चल सके कि अगर पेपर आउट हुआ था तो यह पेपर कितने लोगों के पास तक पहुंचा। 

आयोग जानना चाहता है कि एसटीएफ ने जिन 50 अभ्यर्थियों को पकड़ा था, पेपर उन्हीं तक पहुंचा या अन्य अभ्यर्थियों तक भी पेपर पहुंचने की आशंका है। वहीं, सभी 15 विषयों के पेपर में 30-30 सवाल कॉमन थे। अगर पेपर व्यापक रूप से आउट हुआ तो अन्य विषयों पर भी इसका असर पड़ सकता है।

इसी आशंका के कारण चयनितों को अब तक नियुक्ति नहीं मिल सकती है। पिछले दिनों एसएसपी वाराणसी से मिलने पहुंचे अभ्यर्थियों को यह आश्वासन दिया गया है कि 25 मार्च तक चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी। अगर ऐसा होता है तो 25 मार्च के बाद स्थिति कुछ साफ हो सकती है।