छींकने खांसने से ही नहीं तेज हंसने से भी फैल सकता है कोरोना वायरस

कोरोना वायरस से संक्रमित के हाथ मिलाने, संपर्क में आने, छींकने से ही नहीं, उसके जोर-जोर हंसने से भी आसपास मौजूद लोगों में संक्रमण फैल सकता है।  भारतीय आर्युविज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के एक हालिया शोध में यह नया तथ्य सामने आया है।


अगर संक्रमित व्यक्ति ने मास्क नहीं लगाया और कहीं हंसा तो भी उसके एक मीटर के दायरे में सैनिटाइजेशन आवश्यक है। इसलिए डॉक्टर संक्रमित और स्वस्थ दोनों के मास्क लगाने पर जोर दे रहे हैं।

रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर गोरखपुर (आरएमआरसी ) के निदेशक डॉ रजनीकांत ने बताया कि भारतीय आर्युविज्ञान अनुसंधान परिषद  (आईसीएमआर) के शोध में यह बात सामने आई है कि अगर कोरोना से संक्रमित व्यक्ति जोर से हंसता है तो वायरस फैलाने का खतरा ज्यादा है।