लॉकडाउन के चलते विदेश व देश के दूसरे शहरों से अपने गांव लौट रहे लोगों की सूची सार्वजनिक होगी। ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव इनके नाम की सूची गांव में ही सार्वजनिक जगह पर चस्पा करेंगे। इन लोगों की मेडिकल टीम जांच करेगी। इसके अलावा प्रत्येक गांव को सैनिटाइज भी किया जाएगा। इसके लिए ब्लीचिंग पाउडर अथवा सोडियम हाइड्रो क्लोराइड का छिड़काव कराया जाएगा।
कुशीनगर जिले से बड़ी संख्या में लोग रोजगार की तलाश में देश व दुनिया के दूसरे हिस्सों में हुए थे। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण व लॉक डाउन के चलते अब वे लोग या तो अपने घर वापस आ चुके हैं अथवा आ रहे हैं। ऐसे लोगों से स्थानीय स्तर पर संक्रमण फैलने का खतरा सर्वाधिक है। इसको देखते हुए प्रशासन जगह-जगह इनकी जांच करा रहे हैं।
इसके अलावा अब गांवों में भी इनकी सूची बनाई जा रही है, जिससे कि ऐसा एक भी व्यक्ति न छूटे। डीपीआरओ राघवेंद्र द्विवेदी ने बताया कि इसके लिए सभी ग्राम प्रधानों व ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देशित किया गया है। गांव में बनी इस सूची को सार्वजनिक स्थान पर ही चस्पा किया जाएगा, जिससे कि गांव के सभी लोगों को इनके विषय में जानकारी हो।