अनुपम खेर ने खुद को किया आइसोलेट, हाल ही में अमेरिका से लौटे हैं अभिनेता

कोरोना वायरस के बढ़ते कहर से बचने के लिए हर कोई इन दिनों काफी सतर्कता बरत रहा है। ऐसे में खास जिम्मेदारी बनती है है ऐसे लोगों की जो अपना प्रभाव आम जनता पर छोड़ते हैं। ऐसे ही तमाम सेलिब्रिटीज अनी जिम्मेदारी को बेहतर ढंग से दिखाते हुए विदेश यात्रा से आते ही खुद को आइसोलेट कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब अभिनेता अनुपम खेर का नाम भी जुड़ गया है। अनुपम खेर ने इन दिनों खुद को आइसोलेट कर रखा है।