अगले महीने की सेलरी एडवांस देकर मनीष पॉल ने दी स्टाफ को छुट्टी,

टीवी कार्यक्रमों के होस्ट मनीष पॉल का मसखरापन लोगों को उन्हें कभी गंभीरता से नहीं लेने देता। लेकिन, इस बार मनीष ने जो गंभीरता अपने स्टाफ को लेकर दिखाई है, उसके लिए उनकी खूब तारीफें हो रही हैं। कोरोना के माहौल में मनीष ने अपने पूरे स्टाफ को 10 दिन की छुट्टी पर भेज दिया है और वह भी बाकायदा सेलरी एडवांस देकर।


मनीष पॉल शूटिंग बंद होने वाले दिन तक सारेगामापा लिटिल चैंप्स की शूटिंग कर रहे थे। जब उन्हें पता चला कि 31 मार्च तक सभी शूट कैंसल हो गए हैं तो उन्होंने अपने पूरे स्टाफ के लिए थोक में मास्क, सैनिटाइज़र, किराने की सामग्री, हैंड वॉश आदि सामान खरीदे और सबको घर भेज दिया।

इस बारे में मनीष कहते है "मैं जिम या किसी भी मीटिंग में नहीं जाने वाले नियमों का पालन कर रहा हूं। ऐसे कठिन समय में मैंने यह सुनिश्चित किया कि जो मुझे घर में काम में मदद करते रहे हैं, अब मैं उनकी मदद करूं। मेरा करीब12-15 लोगों का स्टाफ है, सबको मैंने अगले महीने की सेलरी एडवांस में देकर छुट्टी दे दी है