आगरा के अछनेरा थाने में बवाल, पुलिसकर्मियों से मारपीट, लाठीचार्ज कर खदेड़े उपद्रवी

आगरा में थाना अछनेरा क्षेत्र के गांव फतेहपुरा में दो पक्षों में हुए झगड़े के दो आरोपियों को पकड़ने पर गुस्साए एक युवक के ससुराल के लोगों ने बृहस्पतिवार को थाने में पहुंचकर जमकर बवाल किया। दरोगा और अन्य पुलिसकर्मियों से मारपीट की।


हाथापाई के दौरान पुलिसकर्मियों के कपड़े भी फट गए। उपद्रवियों को थाने से बाहर खदेड़ने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। हेड मोहर्रिर की तहरीर पर पुलिस ने रायभा के दो हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। गांव में मारपीट के मामले में भी तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। घटना की सूचना पर सीओ ने भी थाने पहुंचकर घटना की जांच की। 

फतेहपुरा गांव के रामेश्वर सिंह पर आरोप है कि वह नशे में धुत होकर गालीगलौज कर रहा था। गौरव पुत्र ज्ञान सिंह ने इसका विरोध किया, तो दोनों में झगड़ा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख रामेश्वर भाग निकला।