दिल्ली में 4 दिन के भीतर संक्रमित मरीजों में 63 फीसदी का इजाफा हुआ है। 24 मार्च तक दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 30 थी। इसके बाद 25 मार्च को 5, 26 को 4, 27 को 1 और शनिवार को 9 सहित 19 मरीजों की वृद्घि हुई। पिछले 24 घंटे की बात करें तो मरीजों की तादाद में 23 फीसदी बढ़ोत्तरी हुई है। शुक्रवार को दिल्ली में मरीजों की कुल संख्या 40 थी, जो अब बढ़कर 49 हो चुकी है।
यहां मिले नौ मरीज
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, नौ में से एक मरीज यमन से इलाज के लिए आया था। अन्य मरीज हरी नगर, उत्तम नगर, सुखदेव विहार, निजामुद्दीन वेस्ट, कल्याणपुरी, टोडरमल चौराहा, जहांगीरपुरी और वसंत कुंज में मिले हैं। ये विदेश से संक्रमित होकर आए हैं या फिर घर में विदेश से आने वालों से संक्रमित हुए हैं।
4 दिन में 63 फीसदी बढ़े संक्रमित