'राजा की आएगी बारात' से लेकर 'मर्दानी 2' तक रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) बड़े पर्दे पर प्रतिभा की हर कसौटी पर खरी उतरीं। शुरुआत में रानी की कुछ फिल्में फ्लॉप जरूर रहीं लेकिन अभिनेत्री ने जल्द ही दुनिया को दिखा दिया कि अभिनय के मामले में उनसे टक्कर लेना कोई आसान बात नहीं है। रानी धीरे-धीरे एक एक कदम आगे बढ़ीं और देखते ही देखते बॉलीवुड की 'रानी' बन गई। सिनेमाजगत में रानी मुखर्जी को 23 साल हो चुके हैं और समय के बाद अभिनय के अलावा उनके लुक में भी काफी बदलाव देखा गया। रानी का 21 मार्च को जन्मदिन है। आगे की स्लाइड में देखिए फिल्मों में रानी मुखर्जी का बदलता हुआ लुक।
23 साल में कितनी बदल गईं रानी मुखर्जी,